जैसलमेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जैसलमेर के तनोट मंदिर पहुंचे। वहां मंदिर परिसर में विजय स्तम्भ पर बीएसएफ के जवानों ने सीएम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद उन्होंने तनोट माता मंदिर में धोक लगाई और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में विजय स्तम्भ पर पुष्प चक्र किया अर्पण किया।
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में इस मंदिर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यहां 1965-1971 के भारत पाक युद्ध में शहीद हुए सपूतों को भी सीएम ने याद किया। इसके बाद बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी और डीआईजी ने सीएम को यहां हो रहे कार्यों से अवगत कराया। बीएसएफ ने तनोट मंदिर के इतिहास,सीमा सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली और सरहदों की सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के तमाम कार्यों की जानकारी सीएम को दी।
.