Sunday, September 22

जैसलमेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

शहर को अब हरा भरा बनाने की मुहिम तेज हो गई है। आज जैसलमेर में प्रादेशिक सेना पौधारोपण में नया इतिहास रचा है। राजपूताना राइफल्स (प्रादेशिक सेना) की 128वीं पैदल वाहिनी (इको टास्क फोर्स) ने 1 घंटे में 5 लाख 19 हजार पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित में जिला प्रशासन, सेना, बीएसएफ, एयर फोर्स, पंचायतराज, वन विभाग सहित आमजन भी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी निभाते हुए पौधे लगाकर आहुति दी।

यह कार्यक्रम एयरपोर्ट न्यू लिंक रोड, जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन, देगराय मंदिर के पीछे, मोहनगढ़ और सम इलाकों के साथ-साथ देवीकोट व हमीरा में भी आयोजित किया गया। रविवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ ये कार्यक्रम 12 बजे तक यानी 1 घण्टे चला।

जिसमें मिल्ट्री स्टेशन में करीब 2 लाख 57 हजार पौधे, लिंक रोड राणीसर ( एयरपोर्ट रोड ) पर करीब 1 लाख 70 हजार व बाकी के 5 स्थानों कों जोड़कर कुल 7 चिन्हित स्थानों पर 5 लाख 19 हजार पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है।

प्रादेशिक सेना के मेजर एलएस पाटिल ने बताया कि 128वीं पैदल वाहिनी जिसे इको टास्क फोर्स के नाम से भी जाना जाता है। यह वर्ष,1997 में जैसलमेर के मोहनगढ़ में तैनात हुई थी, जिसने अब तक के 26 सालों में बीस हजार हेक्टेयर जमीन पर 2 करोड़ के करीब पौधे लगाए हैं।वहीं पौधारोपण के साथ ही ये वाहिनी 4 साल तक पौधों की देखभाल भी करती है।

Exit mobile version