जयपुर। Rajasthan Pulse News
सरकारी कार्य में राजनीति का दखल इस कदर बढ़ता जा रहा है कि मंत्रियों की बात नहीं मानने वाले अफसरों को उसका खमियाजा भुगतना पड़ता है। इसका ताजा उदाहरण डीग जिले सामने आया है। जहां पर बिजली विभाग के एक अधीशासी अभियंता ने एक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग में एक्सईएन देवेन्द्र कुमार शर्मा ने मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म पर इस तरह के आरोप लगाए हैं। अभियंता ने कहा है कि मंत्री उन पर अपने चहेते लोगों को बिजली के ट्रांसफार्मर देने के दबाव बनाते हैं। मना किया तो उन्हें एपीओ कर दिया गया है। शर्मा का आरोप है कि मंत्री हमेशा जाति विशेष को बढ़ावा देते हैं और नियम विरूद्ध कार्य करने को कहते हैं। अपने चाहने वालों को अलग-अलग नियम के खिलाफ जाकर ट्रांसफार्मर देने का दवाब बनाते हैं।
अपनों को ही ठेका देने की बात
एक्सईएन यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में किसी भी तरह का कार्य कराना हो, मंत्री का दबाव बना रहता है कि ठेका भी इनके लोगों को ही दिया जा जाए। अभियंता ने कहा वो किसी भी नियम के खिलाफ जाकर कार्य नहीं कर सकते।
एक्सईएन ने कहा कि मंत्री तो बिजली चोरी रोकते है। अभियंता ने कहा कि अगर हम गांव-गांव जाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करके बीसीआर नहीं भरेंगे तो विभाग को राजस्व का भारी नुकसान होगा जबकि मंत्री जवाहर सिंह बेढम ऐसा करने से रोक रहे हैं, यह नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मंत्री की बात नहीं मानी तो एपीओ करा दिया। मंत्री वभाग के अन्य कर्मचारियों पर नियम के खिलाफ जाकर कार्य करने का दबाव बनाते रहते हैं, इसी कड़ी में बीते दिनों सहायक अभियंता को एपीओ कर दिया था।