Saturday, November 23

जयपुर। Rajasthan Pulse News

प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। आने वाले दिनों में राजस्थान में आसमान से राहत की बौछारें हो सकती है। मौसम विभाग केन्द्र जयपुर ने चेताया है कि पूर्व भागों में 27 और 28 जून को बारिश की संभावना है। हलांकि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो भी रही है। जहां पर प्री-मानसून रफ्तार पकड़ रहा है।

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के दक्षिणि और पूर्वी भागों में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। ऐसे में 27 जून को पूर्वी जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है ,लेकिन 28 जून को भारी बारिश की आशंका है। वहीं जोधपुर,बीकानेर सहित इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी की चेतावनी भी दी गई है। इन जिलों में आगामी 72 घंटों में 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 16 जिलों में बारिश का येलो आलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कल देश भर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.0°C जैसलमेर (पश्चिम राजस्थान) में दर्ज किया। अब आईएमडी के अनुसार अगले 3-4 दिनों में मानसून देश के कई राज्यों में दस्तक दे सकता है, लेकिन राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू की की संभावना है.राजस्थान में लोग बेसबरी से मानसून का इंतजार कर रहे हैं.उदयपुर व कोटा संभाग में भारी वर्षा ,तो राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में हीट वेव की सम्भावना।

आज भी राजस्थान के कुछ शहरों जयपुर संभाग, कोटा, जैसलमेर, भरतपुर के कई इलाकों में बारिश की की संभावना है। राजस्थान के कुछ जिलों में दोपहर के समय बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश का उसर हो सकते हैं। गौरतलब है कि बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिले इन दिनों गर्मी का सिलसिला जारी है।

Exit mobile version