Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

प्रदेश में मानसून की रफ्तार भले ही अभी थोड़ी धीमी पड़ रही है, लेकिन कई जिलों में अब बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट और कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है।

इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र ने जयपुर, अलवर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार इन जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा और कहीं भारी बारिश की संभावना है।

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार सीकर, झुंझुनू, चूरू, अजमेर, टोंक, बूंदी, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धोलपुर, दौसा जिलों में कही-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से माध्यम बारिश का दौर जारी रहेनी की संभावना है।

जयपुर में चल रही है
जयपुर में बुधवार सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। नौ अगस्त तक राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मानसून की बारिश होगी, जबकि शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा। इस बीच कुछ शहरों के तापमान में बढ़ोतरी होगी।  विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान फलोदी, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात बीकानेर के कोलायत में 37 एमएम बारिश दर्ज हुई। वहीं जोधपुर के कुड़ी भगतासनी, बालेसर, जोधपुर शहर, पाली,   फलोदी के पास बापिनी, अजमेर के टॉडगढ़, बाड़मेर में बरसात दर्ज हुई।

Exit mobile version