जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में अचानक से मौसम का मिजाज बदल रहा है। कई जिलों में लगातार गर्मी के बाद अब बारिश भी हो रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने भी अलर्ट जारी किया है। वहीं डूंगरपुर व आसपास के क्षेत्र में आज सुबह हल्की बारिश भी हुई। प्रदेश में बने नए वेदर सिस्टम के कारण बारिश के दौर शुरू हुआ। यही वजह है कि अब रात में ठंडक बढ़ने लगी। बीतें दिनों शेखावाटी में हुई बारिश से यहां रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।
बीते 24 घंटे के दौरान उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, सिरोही, जालोर के साथ झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी और अजमेर के एरिया में आसमान में बादल छाए रहे। उदयपुर सहित कई जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम के इस बदलावा से उदयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। डूंगरपुर, जालोर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां समेत अन्य कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई है। इसमें सर्वाधिक बारिश सांचौर में 25 मिमी दर्ज की गई। वहीं राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर और श्रीगंगानगर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री, फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया है। वहीं आज दोपहर में मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से बांरा, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, चितौडगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी, हल्की बारिश होने की संभावना है।