जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
प्रदेश में छात्र संघ चुनावों को लेकर जबर्दस्त बवाल मचा हुआ है। यह चुनाव एक सियासी घमासान का रूप ले रहा है। गुरुवार को इस बवाल का खमियाजा भी छात्रों को ही भुगतना पड़ा, जब राजस्थान विश्वविद्यालय के आगे प्रदर्शन के दौरान छात्रों को पुलिस की मार झेलनी पड़ी। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर डंड़े बरसाए। छात्रों को जबरन पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया। इस तकरार में छात्रों के कपड़े भी फट गए। छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार भी अभी इसका हल नहीं निकाल पाई, ना ही इसको लेकर कोई स्थिति साफ हुई है। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव होंगे या नहीं अभी निर्णय नहीं हुआ है। दूसरी ओर से छात्र संगठन इस बार चुनाव कराने के लिए रोष जताते हुए प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर सभी छात्र संगठनों का संयुक्त प्रदर्शन चल रहा है।
आज सुबह 11 बजे से ही विश्वविद्यालय के बाहर बड़ी संख्या में छात्र नेता जुट गए थे। इस दौरान कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष आदित्य शर्मा और पुलिस के बीच बहस हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें उठाकर जीप में बैठाया और हिरासत में लिया।
पूर्व सीएम ने उठाई थी मांग
गौरतलब है कि छात्र संघ के चुनाव कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मांग उठा चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पिछले साल छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के फैसले पर भी सफाई दी और प्रदेश में फिर से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की थी। गहलोत के अलावा नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक कालीचरण सराफ सहित कई नेता इस मुद्दे को लेकर मांग उठा चुके हैं। साथ ही सीएम भजन लाल शर्मा को पत्र भी लिख चुके हैं।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 29