जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस नकेल कस रही है। सांगानेर सदर व उनकी टीम ने दुकान में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर, दिगंत आनंद के अनुसार जयपुर साउथ में चोरी-नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस मुस्तैद है।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार 31 जुलाई को परिवादी घनश्याम शर्मा, निवासी आशावाला, जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका आरोप है कि मीणा चौक में उनकी मोबाइल की दुकान है, जहां पर रात को वो दुकान बंद करके घर चल गया था। इसके बाद अगले दिन जब सुबह नौ बजे दुकान खोली तो अंदर से मोबाइल और एसेसरीज चोरी थे। सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने छत के रास्ते का गेट तोड़कर दुकान में प्रवेश किया था और सामान चोरी कर ले गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीमों का गठन किया और चोरों की तलाश में जुट गई। इस दौरान सीसी टीवी कैमरे खंगाले गए। मुखवीर तंत्र को सतर्क किया गया। साथ ही तकनीकी संसाधनों के प्रयोग से उक्त वारदात के संदिग्ध शख्स ने फरीदाबाद हरियाणा में होना जानकारी में आया जिस पर उक्त टीम ने हरियाणा जाकर अपने प्रयासों से वारदात करने वाले अज्ञात नकबजनों की पहचान कर सुरेन्द्र कुशवाह और सुन्दरम शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी गया सामान बरामद कर पूछताछ की जा रही है।