जयपुर।
शिक्षक भर्ती 2011 में डमी प्रतिभागी के रूप में परीक्षा देने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही रसूखदार है। पकड़े गए आरोपियों में एक पुलिस कांस्टेबल है और दूसरा उपखंड अधिकारी का रीडर है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कांस्टेबल श्रीराम जाट और दूसरा उपखंड अधिकारी का रीडर अभिमन्यु सिंह है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने कुशलगढ़ थाने में 5 शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है ।
थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में डमी कैंडिडेट बन बैठा
कांस्टेबल श्रीराम जाट, सांचौर जिले के चितलवा थाने में तैनात है। डीएसपी विनय चौधरी के अनुसार आरोपी श्रीराम जाट 2011 में सकन की जगह परीक्षा में बैठा था। सकन शिक्षक बन गया, लेकिन जांच के बाद आरोपी सकन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया कि जब श्रीराम ने सकन की जगह थर्ड ग्रेड शिक्षक की परीक्षा दी थी तब वह तैयारी कर रहा था। इसके बाद श्रीराम की पुलिस में नौकरी लग गई और सकन को प्रतिनियुक्ति पर ग्राम विकास अधिकारी बना दिया था, मामले से पर्दा उठने के बाद सकन सिंह खडिया को निलम्बित कर दिया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीसी गर्ग ने इस बात की पुष्टि की है
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Tuesday, November 26