Wednesday, October 30

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

गुरुवार देर रात आईएएस अधिकारियों के तबादलों के बाद आज शाम सरकार ने 386 RAS अधिकारियों के तबादले किये हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में बीकानेर के अधिकारी भी शामिल हैं।

सूची के अनुसार RAS रचना भाटिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन से राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर, वीरेन्द्र चौधरी को जिला रसद अधिकारी, अशोक सांगवा को भूप्रबंध अधिकारी, एडीएम अनूपगढ़ डॉ. नरेन्द्र थोरी को उपायुक्त सीएडी, प्रतिभा देवथिया को अतिरिक्त निदेशक माशि. प्रतिभा देवठिया को, यशपाल आहुजा उपायुक्त नगर निगम, एडीएम शहर उम्मेदसिंह रतनू को अतिरिक्त निदेशक प्राशि, जिला रसद अधिकारी शहर सुभाष कुमार को एडीएम श्रीगंगानगर, बिन्दु खत्री को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास, सुशीला वर्मा को उपनिदेशक स्थानीय निकाय, देवयानी को रजिस्ट्रार वेटरनरी विवि, सविना विश्नोई उपखंड अधिकारी लूणकरणसर लगाया गया है। इसके अलावा कोलायत के उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार द्धितीय को एसडीएम छतरगढ़ लगाया गया है।

सूची देखने के लिए क्लिक करे

Exit mobile version