Monday, April 7

जयपुर। Rajasthan Pulse News

प्रदेश में तबादलों का दौर शुरू हो रहा है। मंगलवार को कार्मिक विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं। संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया की ओर से जारी आदेशों के अनुसार वर्तमान में सार्वजनिक निर्माण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत संदीप वर्मा को राजस्थान राज्य भंडारण निगम जयपुर में अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक के पद पर लगाया गया है। इसी तरह मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं पदेन प्रमुख शासन प्रवीण गुप्ता को प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग में लगाया गया है।

राजस्थान राज्य भंडारण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन महाजन को मुख्य नर्वाचन अधिकारी एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव, निर्वाचन विभाग में लगाया गया है। पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में बैठे रोहित गुप्ता को आयुक्त, उद्योग, वाणिज्य एवं कॉपर्रिट सामाजिक जिम्मेदारी एवं आयुक्त(विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश सवर्धन ब्यूरो में पदस्थापित किया गया है। प्रकाश चन्द्र शर्मा जो वर्तमान में कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (रूडसीको) एवं परियोजना निदेशक, राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी), जयपुर के पद पर कार्यरत थे, इनको अब मुख्यमंत्री का विशेषाधिकारी बनाया गया है।

वहीं हिमांशु गुप्ता को ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण जयपुर में प्रबंध निदेशक लगाया गया है। गुप्ता वर्तमान में उद्योग वाणिज्य एव कॉपेर्रिट सामाजिक जिम्मेदारी एवं आयुक्त (विनोजन एव अप्रवासी भारतीय ), निवेश सवर्धन ब्यूरो में आयुक्त पद पर कार्यरत थे।

Exit mobile version