Sunday, September 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

राजधानी में आज अजमेर रोड पर सुबह तीन वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान दर्दनाक हादसे में दो लोगों के जिन्दा जलने के समाचार है। वाहनों की  भिड़ंत के बाद एक ट्रक में आग लग गई और उसमें सवार ड्राइवर-क्लीनर जिंदा जल गए। वहीं एक दूध का टैंकर पुलिया पर लटक गया।

जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे बगरू पुलिया पर हुई है। सूचना मिलते ही दमकल और बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। आग बुझाने का काम शुरू किया। इस हादसे में ट्रेलर और दूध टैंकर के चालक भी घायल हुए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया है।

शवों को निकालने में मुश्किल
दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लगने के कारण दो लोग जिन्दा जल गए थे। उनके शव निकालने में चार घंटे लग गए। असल में ट्रक का केबिन गर्म होने के कारण शव निकालना संभवन नहीं हो पा रहा था। आसपास के लोगों के अनुसार  केबिन में दो लोग चिल्ला रहे थे। आग विकराल होने पर कोई नजदीक नहीं गया। दूध का टैंकर पुलिया से नीचे लटक गया। उसके ड्राइवर-क्लीनर घायल हुए हैं।

डीओ उदयसिंह ने बताया-ट्रक का केबिन पूरी तरह से जल गया है। उसमें बैठे ड्राइवर-क्लीनर और दस्तावेज भी पूरी तरह जल गए। ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।  

Exit mobile version