Friday, November 22

देवेंद्र शर्मा, जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा यातायात सुधारीकरण कार्य के तहत बी-2 बाईपास क्लोअर लीफ पर पर 31 जुलाई, 2024 से यातायात आवागमन हेतु खोल दिया जायेगा। जिससे आमजन की राह सुगम होगी।

जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि बी-2 बाईपास जंक्शन को सिग्नल फ्री करने के पश्चात् किसी भी दिशा से आने वाला यातायात किसी भी दिशा में निर्बाध रूप से जा सकेगा। जवाहर सर्किल से मानसरोवर एवं मानसरोवर से जवाहर सर्किल की तरफ जाने वाला यातायात अण्डरपास का उपयोग करते हुए निर्बाध रूप से जा सकेगा। सांगानेर की ओर से आने वाला यातायात बॉयी ओर मानसरोवर की तरफ एवं सीधा जयपुर शहर की तरफ जा सकेगा इसके अतिरिक्त क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए जवाहर सर्किल एवं जगतपुरा की ओर जा सकेगा। दुर्गापुरा की ओर से आने वाला यातायात सीधा सांगानेर की तरफ जा सकेगा एवं मानसरोवर के लिए क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए जा सकेगा। मानसरोवर से आने वाला यातायात क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए सांगानेर की तरफ जा सकेगा। उक्त प्रोजेक्ट की लागत 161.00 करोड रूपये है।

अण्डरपास का कार्य पूर्ण कर दिनांक 15.03.2024 को लोकार्पण किया जा चुका है। टोंक रोड़ पर रैम्प एवं डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर 30 मई 2024 को यातायात प्रारम्भ कर दिया गया है। टोंक रोड पर दो क्लोवर लीफ का कार्य पूर्ण कर 31.07.2024 से यातायात प्रारम्भ किया जाना है।  

उल्लेखनीय है कि बी-2 बाईपास जंक्शन, टोंक रोड पर एक प्रमुख जंक्शन है जो कि दुर्गापुरा को सांगानेर, प्रतापनगर एवं सीतापुरा औधोगिक क्षेत्र से जोडता है। इसके अतिरिक्त यह जंक्शन होटल, वैवाहिक स्थल, व्यवसायिक क्षेत्र, हॉस्पिटल एवं हवाई अड्डो आदि स्थित है। वर्तमान में इस जंक्षन पर व्यस्ततम समय में ट्रैफिक जाम की बहुत बडी समस्या रहती है जिससे समय के साथ-साथ ईंधन की भी बर्बादी होती है। इसके समाधान हेतु जेडीए द्वारा बी-2 बाईपास चौराहें को ट्रैफिक सिग्नल मुक्त जंक्षन बनाया गया है। जिसमें जवाहर सर्किल से मानसरोवर की तरफ अण्डरपास एवं टोंक रोड पर बजरी मंडी एवं रामदास अग्रवाल तिराहे पर क्लोवर लीफ के निर्माण के साथ विधुतीकरण का कार्य किया गया है।

Exit mobile version