जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
हरी सब्जियों के बढ़े भावों ने आमजन का बजट बिगाड़ दिया है। आलू – प्याज जैसी हर घर में बनने वाली सब्जियों के भाव भी आसमान छूने लगे हैं।
इन दिनों सब्जी बाजारों में टमाटर सौ प्रति किलो, फूल गोभी 80 रुपए प्रति किलो और प्याज़ 60 से 70 रुपए किलो तक पहुंच गए। दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे सब्जियों के दाम में तेजी से आमजन की रसोई का बजट अब गड़बड़ाने लगा है। कुछ समय पहले सब्जी मंडी में प्याज 20-30 रुपए प्रति किलो था, जो अब 60-70 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है। टमाटर आज 100 से 110 रुपए किलो और अदरक 200-250 रुपए, धनिया 300 रुपए प्रति किलो हो गया है। सब्जी लेने आए विष्णुप्रकाश के अनुसार सबसे ज्यादा उछाल टमाटर में आया है। एक सप्ताह में 40 रुपए प्रति किलो महंगा हुआ है।
सब्जी विक्रेता मोहनलाल भाटी का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण फसल चौपट हो गई हैं, इसकी वजह से सब्जियां महंगी हो गईं है। सीजनेबल सब्जियां भी तापमान अधिक होने की वजह से खराब हो गईं, इसलिए देशी सब्जी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। मांग ज्यादा होने और माल कम होने के कारण दाम आसमान छू रहे हैं।
अभी ये चल रहे हैं सब्जियों के भाव
टिंडा 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है। देशी बैंगन 70 से 75 रुपये किलो बिक रहा है। लंबा वाला बैंगन 30 से 35 रुपये किलो में बिक रहा है। हरा धनिया इन दिनों 300 रुपये किलो तक पहुंच गया है। प्याज के भाव 50 से 60 रुपये किलो है तो फूल गोभी 60 रुपये किलो है।पत्ता गोभी के भाव 45 रुपये किलो है। चुकंंदर 50 रुपये किलो में बिक रहा है। अरबी के भाव 70 रुपये किलो है तो पालक 60 रुपये किलो में बिक रहा है। आलू 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा है।
सब्जी खरीदने आई महिला दिव्या खुराना ने कहा कि करीब 10 दिन पहले टमाटर 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। आज टमाटर के भाव 100-110 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।शिमला मिर्च 80 -100 रुपए पहुंच चुकी है। बिना टमाटर खाने में स्वाद नहीं आता है, इसलिए लेना मजबूरी है। चार-पांच लोगों के परिवार में एक टाइम की सब्जी बनाने में कम से कम 150 रुपए खर्च हो जाते हैं। सब्जी के बढ़ते भावों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।