जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
शहर में हुई चैन स्नैचिंग की करीब तीन दर्जन वारदातों का प्रतापनगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 150 ग्राम सोने की 12 चैन और एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार दोनों आरोपी धौलपुर के राजाखेड़ा के रहने वाले हैं, इनमे से एक हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विजयप्रताप सिंह उर्फ बंशी पुत्र गिर्राज उर्फ लेखराज और सुरेंद्र उर्फ कल्ला पुत्र सुजानसिंह निवासी राजाखेड़ा, धौलपुर हैं।
पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर दोनों आरोपी तेज गति में बाइक को चलाते हुए भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी इनकी बाइक स्लीप हो गई। जिसकी वजह से दोनों घायल हो गए। दोनों आरोपी बहुत ही शातिर हैं। वारदात के समय मोबाइल का उपयोग नहीं करते और ना ही रात को सोते समय मोबाइल पास में रखते थे। जब बात करनी होती तो अपनी लोकेशन से दूर लोकेशन बदल कर फोन कॉल करते रहे थे। दोनों आरोपी पावर बाइक से हेलमेट लगाकर राजाखेड़ा, धौलपुर से रवाना होकर जयपुर शहर में आते और किसी महिला या पुरुष के गले में सोने की चैन दिखने पर उनका पीछा करते थे, मौका मिलते ही झपट्टा मार कर चैन छीनकर जयपुर में बिना रुके वापस धौलपुर में अपने गांव राजाखेड़ा पहुंच जाते। ऐसे में दोनों आरोपियों को पकड़ना मुश्किल भरा था।
लगातार होती वारदातों को गंभीरता से लेते हुए प्रतापनगर थाना प्रभारी मुनिंद्रसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
ऐसे आए गिरफ्त में
पुलिस टीम ने शहर में चैन लूट की सभी घटनास्थलों पर जाकर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। आरोपियों के आने जाने के रूट का अनुमान लगाया गया। सीसीटीवी के आधार पर जयपुर-आगरा राजमार्ग पर आरोपियों के आने जाने का मार्ग निश्चित होने पर राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हुए टीम फतेहपुर सीकरी पहुंची। जहां आरोपियों का एक सुराग मिला।
इस सुराग के चलते टीम दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र में पहुंची। इस क्षेत्र में मुख्य आरोपी की महिला मित्र होने की जानकारी मिली। महिला मित्र से पूछताछ के दौरान उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए, तब अभियुक्तों की पहचान बंशी राजपूत उर्फ विजयप्रताप्र सिंह और सुरेंद्र उर्फ कल्ला निवासी राजाखेड़ा धौलपुर के रूप में हुई। जिसकी पुष्टि मुखबिर ने भी की। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। विजयप्रताप सिंह पूर्व में भी लूट, बलात्कार, हत्या के प्रयास जैसे 18 मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
दोनों आरोपियों से अन्य बड़े शहरों से भी चैन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।