Saturday, November 23

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जयपुर के विद्याधर नगर में एक घर के बेसमेंट में पानी भर गया, इसमें डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है। करीब 6 घंटे चले बचाव कार्य के बाद आज दोपहर 12 बजे तीनों के शवों को बाहर निकाला गया।  यहां सड़क का निर्माण मकान से काफी ऊपर होने के कारण पानी भर गया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में हुए हादसे पर संज्ञान ले लिया है।  बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने के बाद जान गंवाने वाले 3 सदस्यों के परिवार को सहायता राशि ने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने निर्देश दिए हैं कि आमजन की तुरंत सहायता की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जयपुर में हुई अतिवृष्टि से तीन नागरिकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. अथाह दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार की ओर से पीड़ित प्रति परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है और उन्हें हर सम्भव संबल प्रदान किया जाएगा। सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार  मृतकों के परिजनों को मिलने वाली 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि आपदा राहत कोष और मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी. 4-4 लाख रुपये राज्य आपदा राहत कोष से निकाले जाएंगे, जबकि 1-1 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिए जाएंगे.

सीएम ने कहा-नहीं हो लापरवाही
सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आम जन की तुरंत सहायता की जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। आपदा प्रबंधन को भी चुस्त दुरुस्त किया जाए, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

बारिश तेज होने के कारण पानी भरा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश तेज होने से कॉलोनी का पानी रिसता हुआ मकान में घुस गया। इस कारण मकान में सबसे नीचे सो रही पूजा (19) पुत्री अशोक, अशोक की दोहिती पूर्वी (6) पुत्री हटवारु सैनी और कमल (23) पुत्र बैजनाथ पानी में फंस गए थे। करीब तीन घंटे संघर्ष करने के बाद उनकी मौत हो गई। मरने वाले सभी आरा (बिहार) के रहने वाले थे। पिता जयपुर की फैक्ट्री में काम करते थे।

Exit mobile version