Monday, November 25

जयपुर। Rajasthan Pulse News

प्रदेश में नई सरकार बनने के छह माह आज जयपुर में कैबिनेट की तीसरी बैठक होगी। इस में केई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मोटेतौर पर महिला आरक्षण संशोधन विधेयक सहित सरीखे कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर 12 बजे सीएमओ में रखी गई है। इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी रखी जाएगी।

मार्च में कैबिनेट बैठक हुई थी, इसके बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई थी, जो 6 जून को हटाई गई। विधानसभा सभा का बजट सत्र भी कल से शुरू हो रहा है। इस तरह से कैबिनेट बैठक के दौरान आने वाले बजट सत्र में लाए जाने वाले कई बिलों को मंजूरी दी जा सकती है। साथ ही भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र की घोषाणाओं को भी अमलीजामा पहना दिया जाएगा

विधानसभा के इस सत्र में 4300 सवाल लग चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आशंका 10000 से अधिक सवाल इस बार के सत्र में लगा सकते हैं। इनमें मुख्य रूप से बिजली, पानी के संकट, मंत्रियों के विवादित बयान, ईआरसीपी सहित सवाल अधिक है। विधानसभा के दूसरे सत्र में पहले राज्यपाल का अभीभाषण होगा और उसके बाद प्रसन्न काल और शून्य काल के दौरान विपक्ष हंगामा कर सकता है।

नए विधायक में उत्साह
पहलीबार चुने गए विधायक सवाल लगाने के मामले में अधिक रुचि दिखा रहे हैं। विधानसभा सत्र के दौरान एक विधायक को 100 से अधिक सवाल पूछने की इजाजत नहीं मिलेगी। विधानसभा सत्र में विधायक 60 अतारांकित और 40 तारांकित सवाल लगा सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस बार अंत: सत्र प्रश्न लगाने की विधायकों को सहमती दी है

Exit mobile version