जयपुर। Rajasthan Pulse News
प्रदेश में नई सरकार बनने के छह माह आज जयपुर में कैबिनेट की तीसरी बैठक होगी। इस में केई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मोटेतौर पर महिला आरक्षण संशोधन विधेयक सहित सरीखे कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर 12 बजे सीएमओ में रखी गई है। इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी रखी जाएगी।
मार्च में कैबिनेट बैठक हुई थी, इसके बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई थी, जो 6 जून को हटाई गई। विधानसभा सभा का बजट सत्र भी कल से शुरू हो रहा है। इस तरह से कैबिनेट बैठक के दौरान आने वाले बजट सत्र में लाए जाने वाले कई बिलों को मंजूरी दी जा सकती है। साथ ही भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र की घोषाणाओं को भी अमलीजामा पहना दिया जाएगा
विधानसभा के इस सत्र में 4300 सवाल लग चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आशंका 10000 से अधिक सवाल इस बार के सत्र में लगा सकते हैं। इनमें मुख्य रूप से बिजली, पानी के संकट, मंत्रियों के विवादित बयान, ईआरसीपी सहित सवाल अधिक है। विधानसभा के दूसरे सत्र में पहले राज्यपाल का अभीभाषण होगा और उसके बाद प्रसन्न काल और शून्य काल के दौरान विपक्ष हंगामा कर सकता है।
नए विधायक में उत्साह
पहलीबार चुने गए विधायक सवाल लगाने के मामले में अधिक रुचि दिखा रहे हैं। विधानसभा सत्र के दौरान एक विधायक को 100 से अधिक सवाल पूछने की इजाजत नहीं मिलेगी। विधानसभा सत्र में विधायक 60 अतारांकित और 40 तारांकित सवाल लगा सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस बार अंत: सत्र प्रश्न लगाने की विधायकों को सहमती दी है
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Saturday, April 19