जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में एक बारगी मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है। बीकानेर सहित कई जिलों में बीते दो दिनों से आसामान में बादलों की आवाजाही है, लेकिन तल्ख धूप भी निकल रही है, इससे गर्मी का अहसास हो रहा है, तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं प्रदेश के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में सोमवार को कई जगह अच्छी बरसात हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह में राजस्थान में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
आज इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार जयपुर, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, बारां, कोटा, टोंक, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनूं, चूरू, सीकर जिलों में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभवना है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर सक्रिय होने की संभावना है। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर के भुसावर इलाके में 63 एमएम दर्ज हुई।