Wednesday, October 30

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

प्रदेश की भाजपा सरकार ने जल्द ही एक लाख पदों पर भर्तियां करने की घोषणा अपने पहले बजट में की थी। ऐसे में युवा वर्ग भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं। उधर, माध्यमिक शिक्षा विभाग की मासिक रिपोर्ट से पता चला है कि शिक्षा विभाग में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि सरकार इनमें से कितने पदों पर भर्ती निकालेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग में विभिन्न कैडर के कुल पदों की संख्या 3,70,873 हैं। इनमें से 1,25081 पद फिलहाल रिक्त हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बेरोजगार युवा संगठनों की ओर से भर्तियां निकाले जाने की मांग की जाने लगी है। यहां गौरतलब यह है कि बजट पेश करने के दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा था कि प्रदेश में युवाओं के लिए हमने अगले 5 सालों में 4 लाख सरकारी भर्तियां करने का संकल्प लिया है, वहीं इस साल 1 लाख से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां की जानी प्रस्तावित हैं। ऐसे में अब शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों युवा सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 25,502 पद और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 23,555 पद रिक्त पड़े हैं।
विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 591 में से 358 पद रिक्त हैं जबकि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पदों में से 3539 पद रिक्त हैं। इसी तरह प्री प्राइमरी टीचर के 1257 पद भी खाली हैं। बड़ी संख्या में पद खाली होने पर विधार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

Exit mobile version