Saturday, November 23

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जयपुर के होटल हयात में चल रहे एक शादी समारोह से बीते दिनों करीब डेढ़ करोड़ की चोरी हो गई थी। वारदात के बाद से ही प्रदेश इसकी काफी चर्चा चल रही थी। इस बीच पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही वारदात का खुलासा कर दिया है। होटल हयात में 8 अगस्त को  जयपुर के मुहाना थाना इलाके में एक वीआइरपी शादी के दौरान करीब 1 करोड़ 44 लाख रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया था।

इसके बाद जयपुर पुलिस की विशेष टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को आशंका थी कि यह करतूत मध्य प्रदेश के कड़िया गांव में रहने वाले कड़िया गैंग की हो सकती है। इसके लिए मध्य प्रदेश पुलिस को इससे अवगत कराया। इसके बाद राजगढ़ (मध्य प्रदेश) पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर चोरी में शामिल चोरों को पकड़ लिया। साथ ही चोरी में शामिल नाबालिगों से पूछताछ की गई, तो चोरी के जेवरात बरामद किए गए।  

चले गए कांवड यात्रा पर
चोरी करने के बाद बदमाशों की गैंग ट्रेन से राजगढ़ के कड़िया गांव चले गए। वहां चुराई गई ज्वेलरी ठिकाने लगाने के बाद लोगों को शक नहीं हो इसके लिए कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर लिया। इसमें नाबालिग को भी पकड़ा है, उससे चोरी गहने भी बरामद किए गए हैं। एक सा फरार है। राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक के अनुसार

सूचना मिली कि चोरी करने वाले दोनों बदमाश गांव (कड़िया, राजगढ़) आए हैं। नाबालिग गांव पहुंचा तो पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ लिया। पुलिस कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध भी किया। लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई तब लोग पीछ हट गए। कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए चल गए थे। वहां से आने के बाद एक नाबालिग पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Exit mobile version