जयुपर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में इस बार भारी बारिश होने के बाद भी गर्मी के तेवर तीखे हैं। अक्टूबर माह में भी मई-जून सरीखी गर्मी का अहसास हो रहा है। दिन में तेज धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है। रात में भी कूलर, एसी अभी भी चल रहे हैं। सुबह सूरज निकलने के साथ ही गर्मी अपनी तेवर दिखाने शुरू कर देती है। तापमानी में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान के पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में इन दिनों गर्मी ने बेहाल कर रखा है। बीकानेर, चूरू, फलोदी में इन दिनों अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। राजधानी जयपुर पर तप रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि राज्य में अगले दो दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं छह अक्टूबर से प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में मौसम बदलने और बादल छाने के साथ छुटपुट बारिश हो सकती है।
इन जिलों से विदा हुआ मानसून
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के तीन संभाग क्षेत्र से मानसून विदा हो गया है। इसमें जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग है। जबकि उदयपुर और कोटा संभाग के आंशिक हिस्से से भी मानसून चला गया। अगले 48 घंटे के दौरान शेष राजस्थान से भी मानसून के विदा होने की प्रबल संभावना है।
छूट रहे हैं पसीने
जयपुर, बाड़मेर, पिलानी, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, करौली, गंगानगर, धौलपुर, हनुमानगढ़ और फतेहपुर में तेज गर्मी के कारण लोगों के पसीने छूट रहे हैं। आसमान साफ रहने और तेज धूप के कारण इन सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इन शहरों में सुबह से ही गर्मी तेज रहती है, दिन चढ़ने के साथ पसीने छूटने लगते हैं। मौसम विज्ञान के अनुसार कल सबसे ज्यादा तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस बीकानेर दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केन्द्र की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार राजस्थान में अगले 2 दिन मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है। इससे राज्य में गर्मी के तेवर तेज रह सकते हैं।