Friday, November 22

जयपुर/जोधपुर/बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या प्रकरण की आंच राजस्थान तक पहुंच गई है। प्रदेश के चिकित्सकों में भी घटना को लेकर गुस्सा है। विरोध में आज से जोधपुर, जयपुर,बीकानेर और उदयपुर  में भी डॉक्टर हड़ताल पर उतर आए हैं। बीकानेर में पीबीएम, जिला अस्पताल  में रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर है। वहीं जोधपुर एम्स व मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। ऐसे में आज से अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर अपनी सेवा नहीं देंगे। सिर्फ आपतकालीन सेवाएं ही शुरू रहेगी।

हड़ताल का मुख्य उद्देश्य कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म व हत्या मामले की निष्पक्ष जांच कराने और भविष्य में रेजिडेंट चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग है। जोधपुर में शुरू हुई इस हड़ताल का असर एमडीएम, एमजीएच, उम्मेद हॉस्पिटल, केएन टीबी एंड चेस्ट हॉस्पिटल में नजर आएगा। रेजिडेंट वार्ड व आउटडोर में अपनी सेवाएं नहीं देंगे।

उदयपुर और जयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पत्र लिखकर आज से हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर और एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर में आज ओपीडी, ओटी और वार्ड सहित सभी वैकल्पिक और गैर-आवश्यक सेवाएं ठप है। 

हालांकि, इस दौरान गंभीर रूप से बीमार रोगियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। संगठन ने पारदर्शी जांच, जिम्मेदार अधिकारियों के इस्तीफे की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिलाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही रेजिडेंट डॉक्टरों के सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षा के उपायों की मांग की गई है.

राज्य सरकार को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में ड्यूटी के लिए निर्धारित डॉक्टर ड्यूटी रूम, सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने चाहिए। एसोसिएशन और से मांग पूरी नहीं होने तक वैकल्पिक सेवाओं को बंद रखने की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आठ अगस्त की रात को एक ट्रेनी डाक्टर के साथ इस तरह की हैवानियत की गई थी। इसके बाद से ही देशभर में चिकित्सा जगत में आक्रोश है।

Exit mobile version