Friday, November 22

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस लाल डायरी को कपोलकल्पित बता रहे थे उनके पूर्व मंत्री ने उस डायरी के पन्ने सार्वजनिक करके उसकी वास्तविकता को बता दिया है।
श्री जोशी ने बुधवार को लाल डायरी पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री मौन क्यों है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के पूर्व मंत्री ने अभी तो लाल डायरी के तीन पन्ने ही खोले है, इसमें कई सारे राज छिपे है। जनता लाल डायरी का काला सच जानना चाहती है। जब किसी मंत्री ने सरकार पर 50 प्रतिशत कमिशनखोरी का आरोप लगाया, चुनाव में हार और फोरच्यूनर जैसी गाडी में सारे विधायक आ जाएंगे, यह बोला तब पूर्व मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन जैसे ही लाल डायरी का जिक्र किया तो उन्हें मंत्री पद से क्यों हटाया। अब उसे सलाखों के पीछे भेजने की बात की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लाल डायरी में कहीं न कहीं आपकी सरकार ने साढे चार सालों में जो भ्रष्टाचार किया है, जनता को लूटा गया है उसका लेखा-जोखा है, जनता लाल डायरी का काला सच जानना चाहती है।

Exit mobile version