राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस लाल डायरी को कपोलकल्पित बता रहे थे उनके पूर्व मंत्री ने उस डायरी के पन्ने सार्वजनिक करके उसकी वास्तविकता को बता दिया है।
श्री जोशी ने बुधवार को लाल डायरी पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री मौन क्यों है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के पूर्व मंत्री ने अभी तो लाल डायरी के तीन पन्ने ही खोले है, इसमें कई सारे राज छिपे है। जनता लाल डायरी का काला सच जानना चाहती है। जब किसी मंत्री ने सरकार पर 50 प्रतिशत कमिशनखोरी का आरोप लगाया, चुनाव में हार और फोरच्यूनर जैसी गाडी में सारे विधायक आ जाएंगे, यह बोला तब पूर्व मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन जैसे ही लाल डायरी का जिक्र किया तो उन्हें मंत्री पद से क्यों हटाया। अब उसे सलाखों के पीछे भेजने की बात की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लाल डायरी में कहीं न कहीं आपकी सरकार ने साढे चार सालों में जो भ्रष्टाचार किया है, जनता को लूटा गया है उसका लेखा-जोखा है, जनता लाल डायरी का काला सच जानना चाहती है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22