जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
परीक्षाओं में नकल करवाने, पपेर आउट करवाने सरीखी करतूतों से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सांचौर का सामने आया है। जहां पर स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षा के दौरान एक वीक्षक (सरकारी शिक्षक) नकल करवाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है। मामले में लिप्त पाए गए इस वीक्षक मोहनलाल को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी भेराराम ने बताया कि वीक्षक मोहनलाल के कब्जे से 8 एंड्राइड मोबाइल और दो वन वीक सीरीज भी जब्त की गई है।
यूं पकड़ में आया
जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी निलंबन आदेश के अनुसार ‘जब संतीबेन छगनलाल बोकडिया राबाउमावि के स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 3:30 बजे आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए टीम पहुंचीं तो उन्होंने सेकेंड लेवल अध्यापक मोहनलाल को परीक्षार्थियों को नकल करवाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम को देखकर मोहनलाल मोबाइल व अन्य नकल सामग्री परीक्षार्थियों से लेकर भागा लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके कब्जे से 8 एंड्रॉयड मोबाइल,रसायन विज्ञान से संबंधित कक्षा-12 की दो वन-वीक-सीरीज जब्त की गईं। सरकारी शिक्षक की ओर से परीक्षार्थियों को नकल करवाते पाए जाने के मामले को जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल निलंबन का आदेश जारी कर दिया.’
शुरू हुई जांच
नकल मामले के बाद शिक्षा विभाग ने विभागीय जांच करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही मोहनलाल के खिलाफ राजस्थान असैनिक सेवाऐं नियम 1958 के नियम 13 (2) की शक्तियों का प्रयोग करते हुए 15 जुलाई से ही निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रानीवाडा जिला-सांचोर किया गया है।
Trending
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
- डिवाइडर से टकरा कर गाड़ी पलटी, युवक-युवती की मौत, गंगाशहर क्षेत्र की घटना
- धनतेरस पर माँ लक्ष्मी को किन उपायों से करे प्रसन्न, जाने कैसे अलक्ष्मी और दरिद्रता को घर से करे दूर
Wednesday, October 30