Friday, November 22

जयपुर। Rajasthan Pulse News

रेलवे की और से तीर्थराज ब्यास में आयोजित राधा स्वामी सत्संग के को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-ब्यास-अजमेर के बीच में (01 ट्रिप) सत्संग स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09641, अजमेर-ब्यास स्पेशल 27 जून को अजमेर से शाम 5:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:00 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09642, ब्यास-अजमेर स्पेशल ट्रेन 30 जून को ब्यास से दोपहर 2:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09:45 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस ट्रेन में 02 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 08 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होगें।

Exit mobile version