जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में छात्र संघ चुनावों को लेकर संशय है। उच्च शिक्षा मंत्री ने इसके संकेत दिए है। जारी एक बयान में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने साफ कर दिया है कि शिक्षा के स्तर में सुधार और गुणवत्ता बढ़ाना ही उनकी प्राथमिकता है। बैरवा ने प्रदेश छात्र संघ चुनावों को लेकर कहा कि फिलहाल वो स्टाफ की कमी को दूर करने में जुटे हैं।
छात्र संघ चुनाव को लेकर उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है। इस पर सरकार के स्तर पर ही अंतिम निर्णय होगा। वहीं इससे पहले भी बैरवा छात्र संघ चुनाव को लेकर पूर्व सरकार का हवाला दे चुके हैं। उधर, उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार राजस्थान में इस साल सरकार छात्र संघ चुनाव कराने के मूड में नहीं है। ऐसे में सरकार चुनाव पर रोक को लेकर किस तरह का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं करेगी। क्योंकि पुरानी सरकार छात्र संघ चुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी कर चुकी थी।
गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग ने वार्षिक कैलंडर में जुलाई से 2 सितंबर के बीच छात्रसंघ चुनाव के आयोजन के साथ ही छात्रसंघ पदाधिकारी के कार्यालय उद्घाटन का समय दिया गया था। लेकिन, सरकार ने अब तक चुनाव प्रक्रिया को लेकर किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।