जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
राजस्थान सहित देशभर में यूजीसी नेट 2024 परीक्षा चल रही है। आज जयपुर में हुई यूजीसी नेट परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र पर आज सर्वर डाउन होने के कारण परीक्षा समय पर शुरू नहीं हो सकी। इसके चलते अभ्यर्थियों ने हंगामा किया।
राजधानी के शंकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कूकस इंस्टीट्यूट में यूजीसी नेट की परीक्षा होनी थी, लेकिन जब परीक्षा समय पर शुरू नहीं हुई तो वहां मौजूद विद्यार्थियों ने जमकर विरोध किया। इसके बाद से सेंटर पर नेट परीक्षा को स्थगित करना पड़ा। बताया जा रहा है कि जयपुर के शंकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कूकस इंस्टीट्यूट में सही समय पर परीक्षा नहीं शुरू नहीं हो सकी। छात्रों का प्रवेश 8 बजे होने के बाद भी काफी देर तक परीक्षा शुरू नहीं हुई।
हंगामा बढ़ने पर संस्थान के लोगों ने अभ्यर्थियों को बताया कि सर्वर डाउन है। वहीं मामला बढ़ता देख अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया कि परीक्षा शुरू होने में देरी के बाद उन्हें 2 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, मगल संस्थान की इस लापरवाही से छात्रों में रोष था।