Saturday, November 23

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

सरकारी बैठकों में भाग लेने वाले अफसर अब अपनी मन पसंद का नाश्ता नहीं कर सकेंगे। खासकर कचौरी और समोसा अब नाश्ते में नहीं परसो जाएगा। वित्त विभाग ने नाश्ते का मैन्यू तय कर दिया है, इसमें 10 रुपए कप चाय, 15 रुपए कप कॉफी और 16 रुपए के सौ ग्राम चने मिलेंगे। भजनलाल सरकार ने फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के आदेश जारी किए हैं। बैठकों में मूंगफली, रोस्टेड चने और बिस्किट  ही मिलेंगे।

वित्त मंत्री उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि उनकी सहमति के बाद ही इस तरह के आदेश जारी किए गए हैं। शासन सचिव देबाशीष पृष्टी की ओर से जारी आदेश के बाद सरकारी विभागों की बैठकों में अधिकारी और कर्मचारी कचौरी-समोसा सहित अन्य पसंद के नाश्ते का जायका नहीं ले सकेंगे।

इस दौरान महंगी चाय, कॉफी या लस्सी नहीं आ सकेगी। यह आदेश वित्त विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्यपाल हाउस, सरकार के मंत्रियों, विधानसभा और मुख्य सचिव कार्यालय सहित सभी आईएएस अधिकारियों और विभागीय अफसरों को भिजवाए गए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में होने वाली बैठको में सरकारी मद से जलपान पर मोटी रकम खर्च हो रही थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए वित्त विभाग ने यह कदम उठाया है।  

Exit mobile version