Sunday, September 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

अस्पतालों में आपतकालीन सेवाओं के लिए रेजीडेंट काम पर लौटेंगे। लेकिन वार्ड, ओटीपी, ऑपरेशन के लिए अभी भी काम पर नहीं आएंगे। आज शाम को चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के साथ जयपुर में रेजीडेंट डाक्टरों की एक बैठक हुई। इसमें रेजिडेंट के कई मांगों पर सहमति बन गई है। इसके बाद रेजिडेंट डाक्टरों ने आंशिक रूप से एक बारगी हड़ताल वापस ले ली है।  मंत्री खींवसर ने डाक्टरों को आश्वस्त किया कि रेजिडेंट्स के लिए 30 बॉडीगार्ड्स लगाए जाएंगे।  हालांकि सामान्यओपीडी, वार्ड सेवाएं और रूटीन ओटी में अभी रेजिडेंट अब भी काम नहीं करेंगे।

सामान्य ओपीडी में नहीं जाएंगे
रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिजीत और संगठन मंत्री शुभम जानू (बीकानेर) के अनुसार राज्य में जनहित को ध्यान में रखते हुए अपनी हड़ताल को आंशिक तौर पर वापस लेने का निर्णय किया है। संगठन ने अब इमरजेंसी सर्विस, आईसीयू, इमरजेंसी ओटी, लेबर रूम में अपनी सर्विस को बहाल किया है। दैनकि ओटी, ओपीडी और सभी वार्डों में अभी भी कार्य नहीं करेंगे। 

सचिवालय में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version