Saturday, September 21

जयपुर डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

माया नगरी मुम्बई में आज राजस्थानी रंग देखने को मिलेगा। अवसर होगा’राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले रोड शो का। नरीमन प्वाइंट पर ट्राइडेंट होटल से शुरू होने वाले कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे, जो उद्योग जगत की ख्यातिनाम हस्तियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। इस दौरान कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर होंगे। दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेस भी होगी। साथ ही दोपहर 2:30 बजे वन-टू-वन मीटिंग भी होगी।  

इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस  सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजित किए जाएंगे। अगले दो महीनों के दौरान राजस्थान सरकार दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी में भी रोड शो आयोजित करेगी। इसके लिए राजस्थान सरकार के अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इन जगहों की यात्रा करेगा।

इस रोड शो के जरिए उद्योग जगत के ख्यातिनाम शख्सियतें, जिन्होंने प्रदेश में पहले से निवेश कर रखा है। वो राज्य में निवेश से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करेंगी। इस अवसर पर एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी, जिसमें राज्य के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अवसर और तेजी से हो रहे निवेश जैसी कई बातों का उल्लेख किया गया है।

इस साल दिसंबर में जयपुर में होगा
राजस्थान में इस साल दिसंबर को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन किया जाएगा। यह इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को जयपुर में होगा। यह राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग और वाणिज्य विभाग, बीआईपी और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है। इस मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राजस्थान में आकर काम करने के लिए आकर्षित करना और प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना कराना है।

Exit mobile version