Sunday, September 22

– मीणा ने कहा एसोओजी के तात्कालीन अधिकारी और सिपाही भी शामिल
– एसओजी के मोहन पोसवाल और शिवसिंह को करे गिरफ्तार

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

पेपर लीक मामले को लेकर आज नया खुलासा सामने आ रहा है। इस मामले को लेकर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा आज इससे जुड़े प्रमाणिक दस्तावेज लेकर एसओजी के अतिरिक्त डीजे के पास पहुंच गए । उन्होंने एसओजी को सौंपे दस्तवेज के जरिए बताया है कि इस घोटाले में एसोओजी के तात्कालीन अधिकारी और सिपाही भी शामिल है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यहां तो बाढ़ ही खेत को खा रही है। एसोओजी ने विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।

उन्होंने एसओजी के मोहन पोसवाल और शिवसिंह को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में ही सामने आएगा कि किन नेताओं के कहने पर उन्होंने निर्दोष लोगों को फंसाया और दोषी लोगों को बचाया है। मीणा ने कहा कि मोहन पोसवाल को बर्खास्त किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा पेपर लीक माफिया सुरेश ढाका और उदाराम पकड़े जाएंगे, तब पेपर लीक के कई खुलासे होंगे, जो पिछली सरकार के समय हुए है, बड़े मगरमच्छ पकड़ में आएंगे।

यह दोनों पकड़ में आ गए तो निर्वतमान सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा नेता चपेट में आएंगे। उन्होंने कहा कि जो आरोप वो लगा रहे हैं, यह प्रमाणित आरोप है। मीणा ने कहा कि एक शख्स जो अभी जेल में है, उसने इस मामले में एसोजी को लाखों रुपए देने का दावा भी किया है।

मीणा ने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वो सत्यागृह पर बैठेंगे। उन्होंने कहा तात्कालीन आरपीएसई के अध्यक्ष ने घोटाला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएएस परीक्षा में भी घोटाला हुआ है। इसकी भी जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।   

Exit mobile version