Saturday, November 23

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड 19 साल बाद अपने पैटर्न में बदलाव करने जा रहा है। अब तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार मई और अक्टूबर और नवंबर के बीच होती थी। लेकिन अब यह परीक्षा ऑन डिमांड की जाएगी। अर्थात अब बोर्ड की परीक्षा हर महीने करवाने की तैयारी की जा रही है। ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बनेगा। मंगलवार को स्टेट ओपन बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करने के दौरान शिक्षा निदेशालय ने इसके संकेत दिए हैं।

ऑन डिमांड परीक्षा की व्यवस्था होगी
मंगलवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षा निदेशालय ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अब ऑन डिमांड एग्जाम की व्यवस्था ला रहा है। कुछ छात्र डिग्री लेने के लिए जल्द से जल्द परीक्षाएं देना चाहते हैं। इस बदलाव से विद्यार्थियों को अधिक लचीलापन मिलेगा और वे अपनी सुविधानुसार परीक्षा दे सकेंगे। इस व्यवस्था के तहत अगर किसी कक्षा में कम से कम 10 स्टूडेंट्स भी एक साथ परीक्षा देने को तैयार होते हैं तो ओपन स्कूल परीक्षा कराएगा।

सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी
राजस्थान में 2005 से स्टेट ओपन स्कूल की शुरुआत की गई थी। ऐसे में 19 साल बाद राजस्थान सरकार ओपन स्टेट स्कूल पॉलिसी में बदलाव करने जा रही है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद ही इस प्रक्रिया को लागू किया जाएगा। अब तक साल में दो बार परीक्षा का आयोजन होता था। एक परीक्षा मार्च से मई और दूसरी परीक्षा अक्टूबर और नवंबर के बीच होती थी।

Exit mobile version