Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

प्रदेश में हो रही बारिश शासन की पोल भी खोल रही है। एक ओर जन-जीवन प्रभावित है। तो दूसरी ओर पुराने जर्जर मकानों की स्थिति गंभीर, कई जिलों में सड़कों की हालात बदतर है। बात राजधानी की ही करें, तो यहां पर बी-2 बाईपास रोड की हालत नाजुक है। बारिश के बाद यह सड़क धंस गई है और बड़ा गड्‌ढ़ा हो गया है। यह बी-2 बाईपास रोड टोंक से होकर गुजरती है। इसे राजधानी की लाइफ लाइन भी कहा जाता है,क्योंकि बड़े मालवाहक ट्रक इसी रास्ते ही से गुजरते हैं। गुरुवार को बारिश के कारण राजधानी जयपुर की अहम मानी जाने वाली सड़क अचानक धंस गई। इसके बाद सड़क पर बड़ा गहरा गड्ढा बन गया। इससे यातायात काफी प्रभावित हुआ है, हालातों को देखते हुए यातायात पुलिस ने  व्यवस्था को डायवर्ट कर दिया है, इसके कारण लोगों को अगले दो से तीन दिन तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

करोड़ों की योजना
जानकारी के अनुसार जयपुर शहर के बी2 बाईपास चौराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनाने के लिए 155 करोड़ रुपए की लागत की इस योजना को जनवरी 2022 में शुरू किया गया था। उधर, जेडीए की ओर से जारी वर्क ऑर्डर के अनुसार यह योजना इसी साल जुलाई में पूरा होनी थी।  लेकिन योजना के काम की अधिकता, समय पर जरूरी जमीन नहीं मिलने, प्रमुख पेयजल व सीवर लाइनों की शिफ्टिंग और मानसून में बारिश के कारण यह काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन इसके तहत निर्माणाधीन अंडरपास का काम पूरा हो चुका है। अब जेडीए ने अगले साल 15 जनवरी तक इसका फिनिशिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

Exit mobile version