Tuesday, September 24

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।  

राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक भर्ती सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक का माफिया यूनिक भांभू उर्फ पंकज की सम्पत्तियों को जब्त किया जाएगा। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। भांभू विदेश में फरारी काट रहा है। इस बीच उसकी तीन शहरों में स्थित प्रॉपर्टी पर एसओजी की नजर है। एसओजी ने इस संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। तीन शहरों में उसकी करीब डेढ़ करोड़ रुपए की सम्पत्ति बताई जा रही है। यूनिक भांभू के चूरू स्थित मकान पर बीते दिनों बुलडोजर चलाया गया था। अब अन्य शहरों में उसकी संपत्तियों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है। एसओजी-एटीएस के एडीजी के अनुसार, पेपर लीक के आरोपी यूनिक भांभू के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करवाया गया है। इसके बाद भी वह पूछताछ के लिए एसओजी के समक्ष नहीं आता है तो उसके खिलाफ वारंट निष्पादित मानते हुए उसकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू की जा सकती है.

तब भाग गया था दुबई
बताया जा रहा है कि एसओजी ने जेईएन भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में दूसरे आरोपियों पर शिकंजा कसा तो इसकी भनक यूनिक भांभू को लग गई थी। वह दुबई भाग गया।बाद में एसओजी की जांच में सामने आया कि यूनिक भांभू ने ही जयपुर की एक स्कूल से एसआई भर्ती का पेपर चोरी कर वाट्सएप के जरिए पेपर लीक माफिया जगदीश विश्नोई को भेजा था।

पत्नी को बना दिया शिक्षक
अब तक की पड़ताल में एसओजी के सामने आया है कि भांभू ने पेपर लीक करने वाले जगदीश की गैंग से जुड़ा था। उसने अपने 30 से ज्यादा रिश्तेदारों और दोस्तों की पेपर लीक कर नौकर लगवाई है। बताया जा रहा है कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में उसने अपने भाई को भी पेपर दिया और वह परीक्षा पास कर एसआई बन गया। शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपनी पत्नी की नौकरी लगवाई है। उसके दुबई भागने के बाद एसओजी ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी करवाया है। एसओजी की जांच में यह भी सामने आया है कि यूनिक भांभू के तार जगदीश ज्याणी के पेपर लीक गिरोह से जुड़े थे। उसने एसआई भर्ती परीक्षा का पर्चा जयपुर की रवींद्र बाल भारती स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से चुराकर लीक किया था। वह वन विभाग में वनपाल के पद पर चयनित होने के बाद ट्रेनिंग ले रहा था। कई तरह की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने में उसकी लिप्तता सामने आई है। लेकिन इसका पर्दाफाश होने से पहले ही वो भाग गया। इस पर एसओजी ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। 

Exit mobile version