Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजस्थान में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है। कहीं बारिश से तापमान गिर रहा है, तो कहीं अभी भी गर्मी का दौर चल रहा है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाली की खाड़ी में 19 जुलाई के आसपास एक और नया दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर अगले 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।

ऐसे में कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 17-18 जुलाई को बारिश गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो सकती है, इससे कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की संभावना है।खासकर 17-19 जुलाई के दौरान जोधपुर व बीकानेर संभाग के कई स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने और 18 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संमभावना है।

पिछले 24 घंटों में जयपुर, करौली व धौलपुर जिले में कही कही भारी वर्षा दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में राजखेड़ा, धौलपुर में 68mm, टोडाभीम, करौली में 67mm एवं कोटपुतली, जयपुर में 65mm व पश्चिमी राजस्थान के बुडामालानी, बाड़मेर में 28mm बारिश दर्ज की गई है।

सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री जैसलमेर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया।

Exit mobile version