Monday, November 25

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

राजस्थान में इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। कई जिलों में मेघ जमकर मेहरबान है। लेकिन जैसलमेर, बीकानेर सहित कई जिलों में अभी भी उमस भरी गर्मी और तल्ख धूप ने लोगों को हैरान कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नए लो-प्रेशर सिस्टम के बाद से राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज कई जिलो के लिए यलो अलर्ट और कुछ के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले चार-पांच दिन राजस्थान में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना की जताई है।

इन जिलों पर बरस सकते हैं मेघ
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से अभी दोपहर में जारी की गई चेतावनी के अनुसार बीकानेर, अजमेर, सीकर, सवाईमाधोपुर, दौसा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं तेज सहती हवा 20-30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। वहीं मेघगर्जना, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

केन्द्र ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर और टोंक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार इन दो जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जना, मध्यम से तेज बारिश, तेज सतही हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। वहीं कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है। उधर, पाली में आज सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई।  

Exit mobile version