जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजस्थान के बेरोजगारों के लिए भजनलाल सरकार बहुत अच्छी खबर देने जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 2025 से लेकर 2026 तक 60 हजार पदों पर भर्ती करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। अलग-अलग 15 से ज्यादा विभागों में यह भर्तियां होगी और इसके लिए कैलेंडर भी तैयार किया गया है। 15 अक्टूबर तक कैलेंडर जारी करने की तैयारी कर ली गई है। राजस्थान में पहली बार सभी भर्ती परीक्षा की तारीख के साथ ही रिजल्ट के तारीख की जानकारी दी जाएगी।
सीएम के आदेश के बाद वार्षिक कैलेंडर हुआ तैयार
सीएम भजनलाल शर्मा ने भर्ती परीक्षाओं के आयोजन को समय सीमा में पूरा करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा था- रिजल्ट जल्द जारी किया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार का लंबा इंतजार न करना पड़े। कई बार भर्ती अटकने के कारण परिणाम नहीं आता है और युवाओं को सालों तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन कैलेंडर जारी होने से तय समय सीमा में भर्ती पूरी होगी।
बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि बोर्ड की ओर से समयबद्ध तरीके पर भर्ती परीक्षा के साथ रिजल्ट जारी करने का कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। संबंधित भर्ती परीक्षा कब होगी, प्रैक्टिकल, टाइपिंग टेस्ट की तारीख पहले ही बता दी जाएगी।
इंतजार नहीं करना पड़ेगा
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के बाद भी युवाओं को परिणाम के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अधिकतम 3 से 5 महीने में जारी करने का फैसला किया गया है। भर्ती परीक्षा की तारीख के साथ ही रिजल्ट कब जारी होगा, इसकी जानकारी देने का फैसला किया गया है।