जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ने वाला है। स्थायी शुल्क (फिक्स सरचार्ज) बढ़ाने की तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है इसके लिए राजस्थान बिजली विनियामक आयोग ने नए बिजली बिलों में वसूले जाने वाले स्थायी चार्ज बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। सूत्रों की माने तो वर्तमान में फिक्स चार्ज अभी 100 से 400 रुपए तक लगता है, उसे बढ़ाकर 150 से 450 रुपए करने की तैयारी चल रही है। इससे उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ेगा।
अभी मिलती है सौ यूनिट फ्री
वर्तमान में राजस्थान सरकार की ओर से 100 यूनिट से कम बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को फ्री बिजली दे रही है। इसमें फिक्स चार्ज भी सरकार ही वहन करती है, इसलिए इस कैटेगरी के उपभोक्ताओं का बिजली बिल नहीं बढ़ेगा। वहीं, 100 यूनिट से ज्यादा उपयोग पर कुछ छूट मिलती है। सरकार ने बीते दिनों विधानसभा में यह स्पष्ट कर दिया कि 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना से अब नए लोगों को नहीं जोड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि जून में ही विभाग की ओर से 54 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाने का आदेश जारी किया था। बीते पांच साल से प्रत्येक माह इसके अतिरिक्त 7 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाया जा रहा था। ऐसे में अब 61 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लगाकर बिल जारी किए गए थे।