Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ाया दिया जाएगा। इसके लिए मंदिरों जीर्णोद्वार किया जाना प्रस्तावित है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज बजट में इसकी घोषणा की। मंदिरों के विकास के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। प्रदेश के खाटू श्याम मंदिर में कॉरिडोर बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए की योजना बनाई जाएगी। रोडवेज के लिए 500 नई बसें खरीदी जाएगी। वहीं 300 इलेक्ट्रिक बसें भी ख्ररीदी जाएगी। इसके साथ आठ सौ बसें किराए पर ली जाएगी। इसमें बीकानेर, भरतपुर में इलेक्ट्रिक बसें चलेगी। अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर सहित 10 जिलों में आधुनिक सुविधाओं युक्त बस स्टैण्ड का निर्माण कराया जाएगा। रोडवेज में 1650 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

रोजगार के अवसर
बजट में युवओं के लिए नई भर्तियों की घोषणा की गई है। इसमें वित्त मंत्री ने 4 लाख नई भर्तियां खोलने की घोषणा की है। यह पांच साल में की जाएगी साथ सरकार नई युवा नीति भी लाएगी। वहीं 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। युवाओं के लिए अटल उद्यमी योजना लाई जाएगी।

मंदिरों में होगी साजा सजा
प्रदेश के मंदिरों में विशेष दिवस और आयोजनों पर साजा-सजा, और आरती की जाएगी। साथ ही धार्मिक पयर्टन को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया जाएगा।

हवाई अड्डों का होगा विस्तार
जयपुर हवाई अड्डे टर्मिनल की यात्री क्षमता 50 से बढ़ाकर 70 लाख की जाएगी। साथ ही बाड़मेर के उतरलाई में सिविल एयरपोर्ट की सुविधाओं के लिए फ्री जमीन देने की घोषणा की जाएगी। कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेगा।

पर्यटन का विकास होगा
राजस्थान में पर्यटन की नई नीति लाई जाएगी। प्रदेश में 20 लाख परिवार इस उयोग से रोजगार कमाते हैं। पर्यटन विकास बोर्ड बनेगा। इस कार्यकाल में पांच करोड़ रुपए से ज्यादा पर्यटन के विकास का काम करवाया जाएगा। इको टूरिज्म विकास के काम किए जाएंगे। प्रदेश के 20 पर्यटन स्थलों के उत्थान के लिए 200 करोड़ रुपए की योजना बनाई जाएगी। प्रदेश हेरिटेज स्थलों का विकास किया जाएगा।

Exit mobile version