Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी है। आज जयपुर, सीकर सहित प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। डीग जिले के जुरहरा थाना इलाके में बारिश के कारण एक मकान ढह गया। मलबे में दबने से मां-बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मलबे में दबने से मां समसीदा और उसकी बेटी आनिया की मौत हो गई। मृतक का पति साजिद अपनी पत्नी समसीदा, बेटी सहवाना, बेटे मोहिन, छोटी बेटी आनिया के साथ घर में सो रहा था। देर रात करीब 1 बजे उनका घर भरभराकर गिर गया। इसमें दबने से मौत हो गई।

वहीं सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में बीते छह दिनों से लगातार बारिश हो रही है। आज भी दौर जारी है।  राजधानी जयपुर में सुबह 7 बजे कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब 15 मिनट तक तेज बरसात होने से सड़कों पर पानी भर गया। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है।

घरों-दुकानों में घुसा पानी
करौली के हिंडौन में बीते तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में क्षेत्र में 100 एमएम बारिश हो चुकी है। इस कारण शहर के चौबे पाडा, दुब्बे पाडा, जाट की सराय, शीतला कॉलोनी सहित क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया।  

प्रदेश में तेज होगा बारिश का दौर
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में अगले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा।  मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण ऐसा होगा।

इस सिस्टम के बीच से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके कारण आज पांच जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 17 जिलों में येलो अलर्ट है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके अनुसार आज जयुपर, दौसा, करौली, टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर, नागौर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। विभाग ने इस जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, भरतपुर, धौलपुर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, जोधपुर, पाली, बीकानेर जिलों में कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने इस जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version