Sunday, September 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

राजस्थान में इन दिनों बारिश कहर बरपा रही है। प्रदेश में बारिश ने पांच दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मॉनसून की बारिश इस बार कई जिलों के लिए बड़ी आफत लेकर आई है। खास तौर इस बार मानसून में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हुई है। वहीं आज धौलपुर में हुई भारी बारिश के कारण आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (एनएच 44) चंबल नदी के पुल के पास धसक गया। इससे एक बारगी  जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

इस घटना के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।मामले से नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भी अवगत करा दिया गया है। एनएचएआई की टीम धौलपुर पहुंच चुकी है। धौलपुर से मुरैना की तरफ जाने वाले वाहनों को एक तरफा डायवर्ट किया गया है।

यह कारण बताया जा रहा है  
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन के अनुसार जिले में हुई भारी बारिश की वजह से एनएच-44 पर अचानक से धसक गया है। यह हाईवे मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास नये बने चंबल पुल से थोड़ा पहले घसा है।हाईवे में अधिक सीलन बैठने की वजह से यह घटना हुई है। आम जन कि सुविधा के लिए धौलपुर से मुरैना की तरफ जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर राइट हैंड साइड से निकाला जा रहा है।

पेज वर्क का काम हुआ शुरू
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहां पर अब पेज वर्क का काम शुरू कर दिया है। वैकल्पिक व्यवस्था फिलहाल की जा रही है। प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम मौके पर निगरानी कर रही है। चंबल के आस-पास भी हाईवे की जांच की जा रही है, जहां धसने की संभावना दिखाई देगी वहां आवागमन को रोककर डायवर्ट किया जाएगा।

Exit mobile version