Sunday, September 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग ने होने पाए इसके लिए राज्य सरकारों और केंद्र सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं। वहीं, एंटी शैक्षिणिक संस्थानों में रैगिंग ने होने पाए इसको लेकर यूजीसी भी सख्त है। समय-समय पर यूजीसी की तरफ से रैगिंग रोकने के लिए गाइडलाइंस भी जारी की जाती रहती है। बावजूद इसके शैक्षणिक संस्थानों से आए दिन रैगिंग की खबरें आती रहती हैं। अब ऐसा ही मामला राजस्थान के एक आईटीआई कॉलेज से आया है। जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।

जयपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में रैगिंग का मामला सामने आया है। कॉलेज के दो सीनियर स्टूडेंट युवराज (26) और पुष्पेंद्र (27) ने जूनियर स्टूडेंट को चाकू दिखाकर जमकर पीटा। बनीपार्क थाना क्षेत्र के ITI में 12 सितंबर को यह घटना हुई है। सीनियर स्टूडेंट ने इसका वीडियो भी बनाया था। 23 साल के पीड़ित स्टूडेंट ने युवराज और पुष्पेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

कॉलेज के पहले दिन भी की थी मारपीट
बनीपार्क थाना अधिकारी महेश शर्मा ने बताया- रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि वह फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। इसी महीने में एडमिशन लिया था। 2 सितंबर को उसका कॉलेज में पहला दिन था। युवराज और पुष्पेंद्र सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। वह उन्हें पहले से जानता भी नहीं है। कॉलेज के पहले दिन युवराज और पुष्पेंद्र उसके पास आए और धक्का-मुक्की करने लगे। वहां मौजूद टीचर ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

हाथ जोड़ता रहा छात्र, पीटता रहा सीनियर
दरअसल,जयपुर में स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक छात्र के साथ क्लास रूम में मारपीट की जा रही है और रैगिंग के नाम पर गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज के सीनियर्स छात्र दबंगई कर रहे हैं। सीनियर्स की तरफ से पहले चाकू की नोक पर छात्र को मुर्गा बनाया जाता है फिर उसके साथ मारपीट की। वायरल हो रहे वीडियो में छात्र सीनियर से हाथ जोड़कर विनती करता रहा, लेकिन सीनियर नहीं माना और लगातार उसे पीटे जा रहा था। इस पिटाई से छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। उसके चेहरे पर ब्लैक स्पॉट पड़ गए हैं। साथ ही उसके शरीर के अन्य पार्ट और सिर में भी चोट आई है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
बताया जाता है कि पीड़ित छात्र से युवकों ने बहस की थी। इसके बाद 12 सितंबर को मौका पाकर क्लास रूम में छात्र की पिटाई कर दी। जब पीड़ित स्टूडेंट घर पहुंचा तो परिजनों को इस बारे में बताया। 12 सितंबर की शाम को परिजन थाने पहुंचे और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Exit mobile version