जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
राजधानी में स्पा सेन्टरों के नाम पर अनैतिक धंधे चल रहे हैं। जहां पर मसाज देने की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा था। पुलिस ने जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक स्पा सेन्टर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार इस स्पा में विदेश से लाई गई युवतियां देह व्यापार में लिप्त थी।
पुलिस ने इस सेक्स रैकेट में शामिल 5 विदेशी युवतियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया मामले में पुष्पेन्द्र शर्मा (20) निवासी बामनवास सवाई माधोपुर, यशवंत सिंह (20) निवासी पडिहारा चूरू और हेमंत (29) निवासी दूनी टोंक को गिरफ्तार किया गया है।
मिली थाईलेंड की युवतियां
स्पा सेंटर में थाइलैंड की 5 युवतियों को देह व्यापार में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया है। स्पा सेंटर के कर्मचारी पुष्पेन्द्र शर्मा से पुलिस पूछताछ कर रही है। ताकि सेक्स रैकेट में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जटाई जा सके।
यूं गिरफ्त में आए
डीसीपी गौतम के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि गिरधर मार्ग जवाहर सर्किल पर होटल केजी रेजीडेंसी में ब्लैक आउट स्पा चलता है। ब्लैक आउट स्पा सेंटर में मसाज के आड़ में विदेशी युवतियों से देह व्यापार करवाया जाता है। स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई। स्पा सेंटर पर पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया।
ढाई हजार रुपए में सौदा तय होने पर बोगस ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी ने टीम को मिस्ड कॉल कर इशारा किया। पुलिस टीम के स्पा सेंटर पर रेड डालने पर एक कमरे में बोगस ग्राहक के साथ विदेशी युवती थी। दूसरे कमरे में एक लड़के के साथ अर्धनग्न हालत में विदेशी युवती मौजूद मिली। पुलिस ने सेक्स रैकेट चलने पर कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर में मिली थाइलैंड की पांचों युवतियों सहित 8 जनों को गिरफ्तार कर लिया।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22