Saturday, September 21

जयपुर। Rajasthan Pulse News

कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर! तेल कंपनियों ने कीमतों का रिव्यू करते हुए इनके दाम घटाए हैं। अब कॉमर्शियल सिलेंडर पर 30 रुपए कम किए गए हैं। कंपनियों ने चौथे माह में यह दरें घटाई है। चार महीने में 150 रुपए तक दाम कम किए गए हैं। एलपीजी सूत्रों की माने तो कंपनियांआज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 30 रुपए कम किए है।

अब 1668 में मिलेगा…
नई दरों के अनुसार सोमवार से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1698 के बजाए 1668 रुपए में मिलेगा। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अनुसान लगातार चौथा महीना है, जब तेल कंपनियों ने रिव्यू करते हुए कटौती की है।इसके पहले जून में कंपनियों ने 69.50 रुपए और अप्रैल में 31.50 रुपए कटौती की थी।

घरेलू को फिलहाल राहत नहीं
कॉमर्शियल सिलेंडर भले ही सस्ते हो गए है, लेकिन घरेलू सिलेंडरों के दामों में किसी तरह की गिरावट नहीं आई है। आमजन को घरेलू सिलेण्डर के दाम घटाने पर ही राहत मिल सकती है। कंपनी ने मार्च में 26 रुपए और फरवरी में 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ था। कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा। अगस्त 2023 में केंद्र सरकार ने खुद के स्तर पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए कम किए थे

Exit mobile version