जयपुर। Rajasthan Pulse News
कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर! तेल कंपनियों ने कीमतों का रिव्यू करते हुए इनके दाम घटाए हैं। अब कॉमर्शियल सिलेंडर पर 30 रुपए कम किए गए हैं। कंपनियों ने चौथे माह में यह दरें घटाई है। चार महीने में 150 रुपए तक दाम कम किए गए हैं। एलपीजी सूत्रों की माने तो कंपनियांआज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 30 रुपए कम किए है।
अब 1668 में मिलेगा…
नई दरों के अनुसार सोमवार से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1698 के बजाए 1668 रुपए में मिलेगा। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अनुसान लगातार चौथा महीना है, जब तेल कंपनियों ने रिव्यू करते हुए कटौती की है।इसके पहले जून में कंपनियों ने 69.50 रुपए और अप्रैल में 31.50 रुपए कटौती की थी।
घरेलू को फिलहाल राहत नहीं
कॉमर्शियल सिलेंडर भले ही सस्ते हो गए है, लेकिन घरेलू सिलेंडरों के दामों में किसी तरह की गिरावट नहीं आई है। आमजन को घरेलू सिलेण्डर के दाम घटाने पर ही राहत मिल सकती है। कंपनी ने मार्च में 26 रुपए और फरवरी में 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ था। कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा। अगस्त 2023 में केंद्र सरकार ने खुद के स्तर पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए कम किए थे
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Saturday, November 23