Wednesday, October 30

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश में 27 व 28 सितंबर को दो दिन समान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर प्रदेश में शिक्षा विभाग के साथ ही परिवहन विभाग भी तैयारियों में जुटा है। पाली, अजमेर व जयपुर सहित अन्य जिलों में होने वाली समान पात्रता परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क बसों की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।  

जालोर परिवहन विभाग ने जालोर जिला मुख्यालय से 10 व भीनमाल-सांचौर से 5-5 नि:शुल्क बसों की सुविधा मिलेगी। जालोर से तीन दिन तक परीक्षार्थियों को लेकर रवाना होगी। वहीं, रोडवेज प्रबंधक के अनुसार आवश्यकता के अनुसार बसों की संख्या बढ़ाई भी सकती है।  परीक्षार्थी आज गुरुवार से पाली, जयपुर व अजमेर में परीक्षा के लिए रवाना हो रहे है। रोडवेज मुख्य प्रबंधक के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के जिलों तक पहुंचाने के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से नि:शुल्क बस सुविधा की गई।  

यह गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने पर जरूरत के अनुसार बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। वहीं, गुरुवार सुबह से ही बस स्टैंड से परीक्षार्थी रवाना हो गये। बस स्टैंड पर सुबह से परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आ रही।

Exit mobile version