जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
निवर्तमान अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए नए जिलों को लेकर जल्द ही भजनलाल सरकार कोई निर्णय करेगी। इसके लिए गठित कमेटी 30 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व आईएएस अधिकारी ललित के पंवार है। उनके अनुसार जल्द ही सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी। उसके बाद ही यह तय होगा कि कितने जिले रहेंगे, कितने नहीं रहेंगे। अशोक गहलोत सरकार ने 19 नए जिले बनाए थे। बताया जा रहा है कि ललित के पंवार का कार्यकाल 31 अगस्त तक का है।
गौरतलब है कि भजनलाल सरकार ने रिव्यू के लिए 12 जून को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के संयोजन में एक मंत्रिमण्डलीय उप-समिति गठित की थी। समिति में उद्योग मंत्री, पीएचईडी मंत्री, राजस्व मंत्री और जल संसाधन मंत्री को समिति का सदस्य बनाया गया था। मंत्रीमंडलीय उप समिति के सहयोग के लिए पंवार की अध्यक्षता में एक और कमेटी गठित की थी, कमेटी को 31 जुलाई तक रिपोर्ट देनी थी, लेकिन बाद में सरकार ने एक माह का कार्यकाल और बढ़ा दिया था।