जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) का स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया। इस अवसर अथिति के रूप में शामिल हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की सख्त नीति अपनानी होगी। मिश्र ने कहा कि सार्वजनिक सेवा में अपने पद का, रुतबे का दुरुपयोग और अधिकारी के रूप में प्राप्त जानकारी का दुरुपयोग करना भी एक तरह से भ्रष्ट आचरण में ही आएगा।
किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार पाया जाता है तो त्वरित उसकी शिकायत की जाए। राज्यपाल ने कहा कि ब्यूरो प्रयास करें कि अपराधी बचने नहीं पाए और पुख्ता सबूत जुटाए ताकि अपराधी को किसी भी स्तर पर साक्ष्य के अभाव का लाभ नहीं मिले।
अपने रुतबे का दुरुपयोग भी भ्रष्टाचार
राज्यपाल ने कहा कि यदि कोई अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करते है, तो यह भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। ऐसे में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कोई ऐसी व्यूह रचना एसीबी को बनाने की आवश्यकता है कि एक बार कोई पकड़ा जाए तो फिर कानूनन वह किसी स्तर पर छूटे नहीं।
सभी जिम्मेवारी है
राज्यपाल ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लोगों को इस बात के लिए निरंतर जागरूक करे कि कहीं कोई रिश्वत की मांग करे या कहीं किसी प्रकार का भ्रष्टाचार हो तो उसकी तत्काल सूचना दी जाए. ‘‘इस पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही भी होनी चाहिए क्योंकि भ्रष्टाचार से लड़ना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।
ईमानदार रहे लोक सेवक
मिश्र ने कहा कि लोकसेवकों का यह कर्तव्य है कि वे जनता से जुड़े सभी कार्यों में ईमानदारी बनाए रखें ताकि सरकारी प्रक्रिया में लोगों का विश्वास निरंतर बना रह सके। उन्होंने कहा कि इसी से समतामूलक समाज के निर्माण को भी प्रभावी रूप में सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने लोक सेवकों से शुचिता का आचरण करने और इसे सभी स्तरों पर सुनिश्चित कराने का आह्वान किया।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Tuesday, April 8