जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) का स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया। इस अवसर अथिति के रूप में शामिल हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की सख्त नीति अपनानी होगी। मिश्र ने कहा कि सार्वजनिक सेवा में अपने पद का, रुतबे का दुरुपयोग और अधिकारी के रूप में प्राप्त जानकारी का दुरुपयोग करना भी एक तरह से भ्रष्ट आचरण में ही आएगा।
किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार पाया जाता है तो त्वरित उसकी शिकायत की जाए। राज्यपाल ने कहा कि ब्यूरो प्रयास करें कि अपराधी बचने नहीं पाए और पुख्ता सबूत जुटाए ताकि अपराधी को किसी भी स्तर पर साक्ष्य के अभाव का लाभ नहीं मिले।
अपने रुतबे का दुरुपयोग भी भ्रष्टाचार
राज्यपाल ने कहा कि यदि कोई अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करते है, तो यह भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। ऐसे में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कोई ऐसी व्यूह रचना एसीबी को बनाने की आवश्यकता है कि एक बार कोई पकड़ा जाए तो फिर कानूनन वह किसी स्तर पर छूटे नहीं।
सभी जिम्मेवारी है
राज्यपाल ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लोगों को इस बात के लिए निरंतर जागरूक करे कि कहीं कोई रिश्वत की मांग करे या कहीं किसी प्रकार का भ्रष्टाचार हो तो उसकी तत्काल सूचना दी जाए. ‘‘इस पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही भी होनी चाहिए क्योंकि भ्रष्टाचार से लड़ना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।
ईमानदार रहे लोक सेवक
मिश्र ने कहा कि लोकसेवकों का यह कर्तव्य है कि वे जनता से जुड़े सभी कार्यों में ईमानदारी बनाए रखें ताकि सरकारी प्रक्रिया में लोगों का विश्वास निरंतर बना रह सके। उन्होंने कहा कि इसी से समतामूलक समाज के निर्माण को भी प्रभावी रूप में सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने लोक सेवकों से शुचिता का आचरण करने और इसे सभी स्तरों पर सुनिश्चित कराने का आह्वान किया।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Thursday, November 21